बस्ती। शहर के श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज में कार्यरत व्यवसायिक शिक्षक उमेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी कटरा मोहल्ला शनिवार देर शाम को अचानक लापता हो गए। 24 घंटे की तलाश और इंतजार के बाद पत्नी साधना श्रीवास्तव ने रविवार देर शाम कोतवाली में तहरीर दी।
कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है। पत्नी के मुताबिक शनिवार शाम करीब छह बजे फोन करके करीब साढ़े आठ बजे तक घर पहुंचने की बात कहे थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्हें करीब छह बजे अनुचर कंपनी बाग चौराहे पर छोड़कर आया था। इसके बाद से उनकी मोबाइल स्विच ऑफ है।