बस्ती। जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में शनिवार रात खुद को मीडिया कर्मी बताकर घुसे दो युवकों ने जमकर बवाल काटा। आरोप है कि आपरेशन कर रहे सर्जन से दुर्व्यवहार किया और आपरेशन की वीडियो रिकार्डिंग करने लगे। इसी दौरान उसके कुछ और साथी पहुंच गए और हाथापाई पर उतर आए। सर्जन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को मौके से पकड़ लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है।
डॉ. एसएस कन्नौजिया की तहरीर पर दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कर्मी के दायित्व निर्वहन में बाधा पहुंचाने, मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपितों में पुरानी बस्ती थाने के चिकवा टोला दक्षिण दरवाजा निवासी मोहम्मद अफजल और मोहम्मद इम्तियाज शामिल हैं जो सगे भाई हैं। आरोपी मोहम्मद अफजल पुरानी बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके एक खिलाफ मारपीट, रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। उसके खिलाफ गुंडा व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। विशेषज्ञ डॉ.एसएस कन्नौजिया ने तहरीर में बताया है कि शनिवार की रात ओटी में मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान दो लोग अपने को मीडिया कर्मी बताते हुए अंदर घुस गए और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे। मना करने पर हाथापाई करने लगे और कुछ और लोगों की मदद से ओटी में हंगामा किया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपितों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।