बस्ती।
जिला कारागार में की गई तलाशी के दौरान एक सिम
कार्ड व एक चार्जर बरामद किया गया है।
जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर गठित टीमों ने बैरक नंबर 5 बी से एक सिम कार्ड बरामद किया गया। जबकि बैरक नंबर 5-ए से जुगाड़ चार्जर बरामद किया गया है। उन्होंने प्रकरण की तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात बंदी के खिलाफ 42 व 45 की उपधारा 12 कैदी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जेल गेट चौकी प्रभारी जितेंद्र मिश्रा को सौंपी गई है।